Modal Verbs in hindi / English

 

Modal Verbs – Meaning, Usage & Examples

Learn all about modal verbs and their usage in sentences. Check out the examples and the practice exercise to have a better idea.



What Are Modal Verbs?

Modal verbs are helping verbs that are used along with main verbs to represent the ability, possibility and probability of a subject to do an action and emphasise the necessity of an action.


Examples of Modal Verbs

Let us look at some examples of modal verbs used as auxiliary verbs and their functions.

Modal Verb

Function

Can

Used to denote the ability of the subject to perform an action or to request permission to perform an action

Could

Used to denote the ability of the subject to perform an action or an offer made by the subject to perform an action

May

Used to denote the probability of an action taking place or to request permission to perform an action

Might

Used to denote the probability of an action taking place or to make suggestions

Will

Used to denote the surety of an action taking place or the assurance of the subject to perform a particular action

Would

Used to show politeness when requesting or asking if an action can be done by the subject.

Shall

Used to denote the surety of an action taking place or the assurance of the subject to perform a particular action

Should

Used to denote the necessity of an action to be done by the subject

Must

Used to denote the strong obligation or necessity for the subject to do or not do an action

Ought to

Used to denote the obligation of the subject to perform a particular action





Modals in Hindi. हेल्लो दोस्तों, क्या आप english grammar सिख रहे है तो आपने modal verbs का नाम तो जरुर सुना होगा. इंग्लिश ग्रामर में मोडल वेर्ब्स नाम का एक topic आता है जिसके बारेमे में आज हम आपको बताने वाले हैं. तो आप भी modal verbs in Hindi सीखना चाहते है तो यह article पूरा जरुर पढ़े.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की modal verbs किसे कहते है, modal verb क्या है (What is modal verbs in Hindi), modal verbs के प्रकार कितने हैं (Types of modals in Hindi), और इसका प्रयोग कहा और कैसे करे (Use of modals in Hindi). आसान शब्दों में कहू तो यहाँ पर में आपको modals in English grammar की पूरी जानकारी देने वाला हु. और हम कुछ उदाहरण लेकर आपको समजायेंगे ताकि आपको भी समजने में आसानी हो.





Modal verbs का प्रयोग

निचे आपको Modal verbs examples दिए गए है और किस मोडल वर्ब का उपयोग कहा करना है और कैसे करना हैं इसकी जानकारी दी गयी हैं. आप इसे सिख कर modal auxiliary verbs exercise कर सकते हैं.

1. Shall

Shall का प्रयोग हम future tense में करते है. और इसके साथ यह एक modal verb भी हैं. जब वाक्य के हिंदी अर्थ में अंत में गा, गी, गे, करूँगा, रहूँगा, जैसे शब्द आते है तब shall का प्रयोग करते है.

इसके अलावा जब हमें वाक्य में चेतावनी, प्रबल इच्छा या शक्ति, अनुरोध जैसा कुछ दर्शाना हो तब भी हम shall का प्रयोग करते हैं.

Examples:

  • I Shall go Rajkot – में राजकोट जाऊंगा.
  • I shall be there – में वहा रहूँगा.
  • I shall learn modal verbs – में मोडल वर्ब सीखूंगा.

2. Should

जब आपको किसीको सलाह देनी हो या फिर लेनी हो, कोई इच्छा व्यक्त करनी हो, संभावना दर्शानी हो, जैसी परिस्थिति में हम should का प्रयोग करते हैं. इसके साथ-साथ, हिंदी में जब हम “चाहिए” शब्द का उपयोग करते है तो उसके English translation में should का उपयोग करते है.

Examples:

  • You should try this food – आपको यह खाना चाहिए.
  • Should we play? – क्या हम खेले?
  • You should always learn something new – आपको हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए.

3. Will

Will का प्रयोग सामान्यतः future tense में किया जाता है. जिस तरह हम shall use करते है ठीक उसी तरह will भी use कर सकते हैं. English grammar में हम you, he, she, it, they के साथ shall का प्रयोग नहीं करते है पर will का कर सकते है

Examples:

  • I will do this – में यह करूँगा.
  • You will wait for me – आप मेरे लिए इन्तेजार करोगे.
  • They will help you – वह आपकी मदद करंगे.

4. Would

Would का प्रयोग सन्मान के साथ किसीको निवेदन करने के लिए, अपनी पुरानी आदतों को बताते ने के लिए, संभावनाए, इच्छा, अनिच्छा, जैसे भाव को प्रगट करने के लिए करते हैं.

Example:

  • I would like to invite you – में आपको आमंत्रित करना चाहता हु.
  • I would go to my friends house everyday – में रोज अपने दोस्त के घर जाता था.
  • Would you assist me? – क्या आप मुझे assist करोगे?

5. Can

जब हिंदी में वाक्य के अंत में सकता है, सकती है, जैसे शब्द आते है तब उसके English translation में हम can use करते हैं. इसके साथ-साथ जब हमें अपनी या फिर किसी और की कार्यक्षमता दर्शानी हो तब हम can का उपयोग करते है. जैसे की यह कर सकता है. किसी की योग्यता क्या है यह दर्शाने के लिए, किसीको अनुमति देने के लिए या फिर लेने के लिए हम can का प्रयोग करते हैं.

Examples:

  • You can do this – तुम यह कर सकते हो.
  • He can create beautiful paintings – वह सुन्दर चित्र बना सकता है.
  • We can learn anything. – हम कुछ भी सिख सकते है.

6. Could:

Could का प्रयोग हम बीते समय में अपनी या किसी की योग्यता को दर्शाने के लिए करते हैं और साथ में संभावना व्यक्त करने के लिए भी हम could का उपयोग करते हैं. जिस तरह हम अनुमति लेने या देने के लिए can का उपयोग करते हैं उसी तरह हम could का उपयोग भी कर सकते हैं पर इसमें जब हमें और नम्र रूप से किसी भाव को व्यक्त करना होता है तब हम could का उपयोग करते हैं.

Examples:

  • Could you please help me – क्या आप मेरी सहायता करेंगे.
  • I could not go school – मैं पाठशाल नहीं जा सका.
  • You could play with me – तुम मेरे साथ खेल सकते थे

आप थोड़ा confuse हो रहे होंगे क्योंकि अभी तक हमने जितने भी modal verbs in English grammar with example की बात की उसमें सब जगह एक समान वाक्य में ही अलग-अलग modal verbs का प्रयोग किया जाता है, हां यह बात बिल्कुल सही है, पर कुछ ऐसी परिस्थिति आती है जिसमें हमें यह अंदाजा आ जाता है की इस वाक्य में हमें इसी मॉडल वर्ब का प्रयोग करना है.

एक वाक्य से आप को समझने में थोड़ी सी दिक्कत आ सकती हैं पर मान लीजिए आप एक पूरा पैराग्राफ लिख रहे हैं और उसमें आप का भाव जैसा होगा,आप उस प्रकार से modals का उपयोग कर सकते हैं. जब आप इसकी प्रैक्टिस करेंगे तभी आपको सही से समझ में आ सकेगा कि मुझे कौन सा modal verb कौन से वाक्य में use करना है.

7. May

किसी को विनम्र भाव से कुछ निर्देश देने के लिए, तत्कालीन संभावना या फिर आज्ञा को दर्शाने के लिए, अनुमति देने या फिर लेने के लिए may का प्रयोग किया जाता है.

Examples:

  • You may leave now – आप अब जा सकते हैं
  • You may stay will me for some time – आप मेरे साथ कुछ देर के लिए रह सकते हैं.
  • May I come in sir – क्या मैं अंदर आ सकता हूं सर?

8. Might:

जैसे हम हिंदी में शायद शब्द का उपयोग करते हैं, जिसमें हमें कुछ संभावना दिखाई देते हैं, तो कुछ ऐसे ही भाव इंग्लिश में दर्शाने के लिए हम might का उपयोग करते हैं. इसी के साथ-साथ अनुमति देने के लिए might का उपयोग करते हैं.

Examples:

  • You might not know about me – आप शायद मेरे बारे में नहीं जानते हैं.
  • He might be thinking – वह सोच रहा होगा.
  • I might buy thi house – मैं यह कर खरीद सकता हूं.

9. Must

जब आपको किसी कार्य को करने पर दबाव डालना जैसे कि आपको यह कार्य करना ही है, करना ही होगा जैसे, तब हम must का उपयोग करते हैं. जब आप कोइ एक दृढ़ निश्चय करते हैं या फिर बहुत ही जरूरी हो जाता है तब might का उपयोग किया जाता है. किसी दृढ संकल्प को दर्शाने के लिए might use होता है.

Examples:

  • You must complete your homework toady – आपको आज ही अपना होमवर्क करना होगा.
  • He must use this technique – उसे इस तकनीक का उपयोग करना चाहिए.
  • You must have to go home – आपको घर जाना ही होगा.

10. Used to

भूतकाल में कोई क्रिया करता था ऐसे वाक्यों में used to का प्रयोग किया जाता है. इसका सम्बन्ध भूतकाल से है. भूतकाल के अनुमान, आपके कोई नैतिक कर्तव्य को व्यक्त करने के लिए used to का प्रयोग करते हैं.

Examples:

  • में मदिर जाता था – I used to go to the temple.
  • में रोज सुबह दौड़ने जाता था – I used to go for a run every morning.
  • राजेश मेरी नक़ल करता था – Rajesh used to copy me.

11. Ought to

नैतिक भाव प्रगट करने के लिए, किसीको सलाह देने के लिए, राष्ट्रभाव व्यक्त करने के लिए, ought to का प्रयोग करते हैं.

Examples:

  • हमें लोगो की मदद करनी चाहिए – We ought to help people.
  • मुझे उसकी मदद के लिए जाना चाहिए था – I ought to have gone to help him.
  • आपको यह करना चाहिए – You ought to do this.

12. Dare

Dare का प्रयोग main verb और helping verb दोनों के रूप में किया जाता है. किसी कार्य को सचोट रूप से करने के लिए, चुनौती देने के लिए, हम dare का प्रयोग करते हैं. ज्यादातर हम, negative और interrogative sentences में dare का प्रयोग करते हैं. इसके साथ-साथ जब आप किसी चीज़ को करने की हिम्मत करते है, अपना साहस दिखाते है, तब भी dare use होता हैं.

Examples:

  • में जाने की हिम्मत करता हु – I date to go.
  • में कुछ भी करने की हिम्मत रखता हु – I dare to do anything.
  • तुम्हारी उस घर में जाने की हिम्मत कैसे हुई? – How dare you go inside that home.

13. Need

Need का प्रयोग मुख्य क्रिया (Main verb) और सहायक क्रिया (Helping verb) के तौर पर किया जा सकता है. आमतौर पर किसी वाक्य में किसी चीज़ की आवश्यकता को दर्शाने के लिए Need का प्रयोग करते हैं. वाक्य का भाव क्या है और आप जो कहना चाह रहे उसमे कौनसा भाव है उस हिसाब से Need का उपयोग किया जाता हैं.

Examples:

  • मुझे इंग्लिश ग्रामर सिखने की जरुरत है – I need to learn English grammar.
  • मुझे एक पेन की जरुरत है – I need a pen.
  • क्या आपको इसकी जरुरत हैं – Do you need this?

तो यह थे कुछ modal verbs in Hindi जिसके बारेमे आपको पता होना चाहिए. दोस्तों, हमें इंग्लिश के बहोत सारे वाक्यों में अपने भाव, हमारा कहने का तात्पर्य क्या हैं, इसे व्यक्त करने के लिए अलग-अलग modal auxiliary verbs का प्रयोग करना होता हैं.

Comments

Popular posts from this blog

How to speak english fluently

Improve English writing

Present &Past Tense